)
ब्राजील की एयर डिफेंस में भारत की एंट्री! आकाश मिसाइल सिस्टम बना सबसे मजबूत दावेदार
Zee News
Indian Missile: आकाश मिसाइल सिस्टम ब्राजील की एयर डिफेंस प्रोजेक्ट में चीन की स्काय ड्रैगन को टक्कर दे रही है. भारत की DRDO द्वारा विकसित यह सिस्टम, लंबी रेंज और मल्टी-टारगेट क्षमताओं के कारण ब्राजील की सेना को काफी आकर्षित कर रही है.
Akash Missile for Brazil Air Defence: भारत के स्वदेशी हथियार न केवल देश को सुरक्षा दे रहे हैं, बल्कि अपनी खूबियों के चलते विदेशों में भी एंट्री ले रहे हैं. बता दें, भारत की बनी आकाश मिसाइल सिस्टम ब्राजील की मिडियम-हाई एल्टीट्यूड एयर डिफेंस प्रोजेक्ट में सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरी है. ब्राजील अपनी पुरानी सुरक्षा प्रणालियों को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रहा है, और इस दिशा में भारत की DRDO द्वारा विकसित की गई आकाश मिसाइल, चीन की स्काय ड्रैगन 50 सिस्टम को कड़ी टक्कर दे रही है. ब्राजील की सेना ने इसकी क्षमता का परीक्षण भारत में किया और इसे प्रभावशाली पाया. संभावित गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) डील से यह समझौता तेजी से हो सकता है, जिससे भारत-ब्राजील रक्षा साझेदारी और मजबूत होगी.
