
बोल्डनेस का चोगा उतार उमराह करने पहुंची जन्नत जुबैर, अबाया में आईं नजर
Zee News
Jannat Zubair in Mecca: जन्नत जुबैर अपने भाई के साथ उमराह करने मक्का जा पहुंची हैं. ऐसे में हर कोई उनकी ये कमाल की तस्वीरें देख हैरान है. बता दें कि जुम्मे को जन्नत ने अपना उमराह पूरा किया.
नई दिल्ली: शाहरुख खान की देखा देखी में अब सभी सेलेब्स उमराह करने के लिए मक्का जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी अपने भाई के साथ उमराह करने जा पहुंची. जन्नत ने जुम्मे के दिन ये शुभ काम किया. जहां जन्नत ने सफेद रंग का अबाया पहना वहीं अयान भी सफेद रंग के लिबास में नजर आए.
जन्नत जुबैर ने इंस्टा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा - जुम्मा मुबारक हमारा पहला उमराह कंप्लीट हुआ. साथ ही इस वीडियो में जन्नत ने अपने गाइड को बेहतर मार्गदर्शन के लिए भी टैग किया और धन्यवाद कहा.
More Related News
