बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कोरोना के बीच किस मोड में होंगी परीक्षाएं
Zee News
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कोरोना वायरस के बीच परीक्षाएं किस मोड में होंगी, इसे लेकर जानकारी सामने आई है.
नई दिल्लीः 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है. महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. राज्य के छात्र कोरोना के चलते ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन MSBSHSE ने यह घोषणा छात्रों की ओर से सप्ताह की शुरुआत में राज्यभर में किए गए विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर की. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि महामारी को देखते हुए माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी/कक्षा 10) और उच्च माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी/कक्षा 12) के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द की जाए.