
बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट, वंडन वुमन के साथ करेंगी काम
ABP News
आलिया भट्ट हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह गैल गैडोट के साथ काम करने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. वह हर बार अपने किरदार से सभी को चौंका देती हैं. आलिया की हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई है जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब आलिया हॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह वंडर वुमन गैल गैडोट के साथ काम करने जा रही हैं. ये एक स्पाइ थ्रिलर फिल्म हैं. इस फिल्म का नाम हार्ट ऑफ स्टोन है. जिसे टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह आलिया भट्ट गैल गैडोट के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी. वह अपना ग्लोबल डेब्यू करने जा रही हैं.
