
बॉलीवुड डेब्यू से पहले अपनी कजिन Shanaya Kapoor को टिप्स नहीं देना चाहते Arjun Kapoor, बताई ये खास वजह
ABP News
शनाया कपूर के कजिन अर्जुन कपूर ने उनके बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे शनाया को बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कोई टिप्स नहीं देने वाले. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह शनाया कपूर को कोई सलाह देना चाहते हैं? उसपर अर्जुन ने कहा, 'मैं सुझाव नहीं देता क्योंकि हर किसी की अपनी जर्नी होती है. हर किसी को अपनी पसंद चुनने का अधिकार है. वह बहुत अच्छे लोगों के साथ काम कर रही है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी पब्लिक किया है. उनकी पहली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच शनाया कपूर के कजिन अर्जुन कपूर ने उनके बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे शनाया को बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कोई टिप्स नहीं देने वाले. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह शनाया कपूर को कोई सलाह देना चाहते हैं? उसपर अर्जुन ने कहा, 'मैं सुझाव नहीं देता क्योंकि हर किसी की अपनी जर्नी होती है. हर किसी को अपनी पसंद चुनने का अधिकार है. वह बहुत अच्छे लोगों के साथ काम कर रही है. उनके माता-पिता भी उनके सपोर्ट के लिए हैं. मुझे पता है कि जाने या अनजाने में मैं उसका मार्गदर्शन कर सकता हूं यदि वह मुझसे कोई सवाल पूछती है तो. मैं बस उसे अपनी राह बनाना देखना चाहता हूं. उसे अपना रास्ता खुद चुनना चाहिए.'More Related News
