
बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन थे Amrish Puri, मनचाही फीस ना मिलने पर छोड़ देते थे फिल्म
Zee News
बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी (Amrish Puri) का जन्म 22 जून 1932 को जालंधर, पंजाब में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में इंडस्ट्र में कदम रखा था लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी.
नई दिल्ली: अमरीश पुरी (Amrish Puri) बॉलीवुड के मशहूर विलेन रहे हैं या यूं कहें बॉलीवुड के बेस्ट विलेन की लिस्ट में उनका नाम अव्वल नंबर पर आता है. अमरीश ने कई शानदार फिल्में दी हैं जिनमें उनकी एक्टिंग कमाल की रही. 22 जून को उनका जन्मदिन होता है. लिहाजा, आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. अमरीश पुरी (Amrish Puri) को शुरू से एक्टिंग का ही शौक था. शुरुआती समय में उन्हें कई प्रोड्यूसर ने रिजेक्ट किया लेकिन उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी और थिएटर की तरफ रुख किया. 1970 में उन्होंने देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' में छोटा सा रोल प्ले किया. 1971 में डायरेक्टर सुखदेव ने उन्हें 'रेशमा और शेरा' के लिए साइन किया, उस वक्त तक उनकी उम्र 40 साल के करीब हो चुकी थी. हालांकि, फिल्म में अमरीश को ज्यादा रोल नहीं दिया गया, जिस वजह से उन्हें अपनी पहचान बनाने में और समय लगा.More Related News
