)
बॉर्डर पर बदमाशी से पहले 100 बार सोचेंगे चीन-पाक! कारगिल, लेह-लद्दाख में भारत के लिए गेमचेंजर बनेगी Z Morh Tunnel
Zee News
Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी.
नई दिल्लीः Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी. Views of the tunnel entrance & Sonmarg from the air.

भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः

हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.