)
बॉर्डर पर बदमाशी से पहले 100 बार सोचेंगे चीन-पाक! कारगिल, लेह-लद्दाख में भारत के लिए गेमचेंजर बनेगी Z Morh Tunnel
Zee News
Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी.
नई दिल्लीः Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. बेहद खास ये टनल न सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से काफी अहम है, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर भारत की रणनीतिक क्षमताओं को भी बढ़ाएगी. Views of the tunnel entrance & Sonmarg from the air.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.











