
बॉबी देओल की चिंता में Dharmendra ने किया था ट्वीट, फिर ऐसा क्या हुआ जो 'हीमैन' ने मांगी माफी?
AajTak
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ भी तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'यंगस्टर के साथ काम करके यंग फील कर रहा हूं.' धर्मेंद्र आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैंस के साथ कनेक्शन बनाये रखने के लिये सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर किया करते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था. पर फिर अचानक पता नहीं क्या हुआ. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगते नजर आये. कुछ ही घंटों में ऐसा क्या हुआ, जो हीमैन माफी मांगने पर मजबूर हो गये. चलिये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या? Ye chihra…. …..Apna khayal nahin rakhta !!! pic.twitter.com/3QEVcCfdEA













