
बैटरी निर्माता Trontek को लीथियम-आयन बैटरी पैक के लिए AIS 156 प्रमाणन मिला
NDTV India
कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्मित ली-आयन बैटरी की पूरी सीरीज़ पर प्रमाणीकरण लागू होता है.
इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माता Trontek ने घोषणा की है कि उसकी ली-आयन बैटरी पैक अब AIS- 156 के अनुरूप हैं. कंपनी ने कहा कि Trontek द्वारा निर्मित ली-आयन बैटरी पैक की पूरी सीरीज़ के लिए यह प्रमाण प्राप्त करने वाली वह पहली कंपनियों में से एक बन गई है.कंपनी ने कहा कि सर्टिफिकेशन अपने साथ बैटरी पैक में कुछ बदलाव के साथ-साथ बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और चार्जर में बदलाव लेकर आया है.
More Related News
