)
बेसमेंट है मौत का कुआं... बारिश में पानी और आम दिनों में जहरीली गैसेज से जान पर खतरा!
Zee News
बेसमेंट में कई तरह के टॉक्सिक केमिकल्स होते हैं. वहां की एयर क्वालिटी भी काफी खराब होती है, जिससे आग लगने का खतरा काफी रहता है. बेसमेंट में मौजूद जहरीली गैस आपके घर के सभी कमरों को प्रभावित कर सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. ये सभी छात्र UPSC की तैयारी कर रहे थे. इस हादसे के बाद से ही छात्र-छात्राएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आजकल लोग घर या किसी भी तरह का मकान बनाने से पहले एक बेसमेंट बनाते हैं. कई लोग बेसमेंट में छोटी-मोटी दुकानें और ढाबा भी चलाते हैं. बता दें कि घर के नीचे बेसमेंट बनाना किसी खतरे से खाली नहीं है. बरसात में इसमें पानी भरने के अलावा यह अन्य मुसीबतों को भी न्यौता देता है.
More Related News
