
बेरोजगार Vanraj से घर का यह काम करवाती है Kavya, वीडियो में सामने आया सच
Zee News
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में जहां अनुपमा अपनी नई उड़ान के लिए तैयार है तो दूसरी तरफ वनराज उसे बार-बार नीचे लाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच एख वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पता चल रहा है कि काव्या वनराज से क्या काम करवाती है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों खूब ट्विस्ट चल रहा है. अनुपमा अपने जिंदगी की नई उड़ान भरने को तैयार है और वनराज की जलन कम होने का नाम नहीं ले रही है. अनुपमा का इतनी ऊंचाइयों में जाना वनराज को खूब खल रहा है. इस बीच काव्या घर पर बेरोजगार बैठे वनराज से क्या काम करवाती है, इस बात का खुलासा हो चुका है.
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के सेट से एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को काव्या (Madalsa Sharma) का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में मदालसा शर्मा के साथ उनके ऑनस्क्रीन पति सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) नजर आ रहे हैं. सामने आए इस वीडियो में काव्या वनराज से जोक सुनाने की बात कर रही है. वनराज काव्या से कह रहा है कि वो एक शर्त पर जोक सुनाएगा. वनराज की शर्त सुनने के बाद काव्या लोटपोट कर हंसने लगती है. वनराज उन्हें पोछा लगाने के लिए कहता है जिसे वो मजाक समझ लेती है.
