
बेंगलुरु बेड घोटाले में BJP MLA के करीबी समेत 11 गिरफ्तार
The Quint
Bengaluru bed racket: सीसीबी ने अस्पतालों में बिस्तर घोटाले के लिए नकदी से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया. The Central Crime Branch Police, Bengaluru, has arrested three more persons in a racket involving allocation of Covid-19 beds
बेंगलुरु केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने गुरुवार को अस्पतालों में बिस्तर घोटाले के लिए नकदी से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध, संदीप पाटिल ने दोनों की पहचान यशवंत कुमार एम और वरुण एस के रूप में की, जो बाद में बीबीएमपी साउथ जोन वॉर रूम में काम कर रहे थे.बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से बिस्तर आवंटित किए गए थे.पाटिल ने बताया कि आरोपियों में से एक वरुण बीबीएमपी साउथ जोन वॉर रूम में काम कर रहा था, और उसे अपने दोस्त यशवंत के साथ मरीजों के नंबर साझा करने का पता चला था. यशवंत तब बेड बुकिंग के लिए पैसे मांगने के लिए रेफर किए गए मरीजों से संपर्क करता था. सीसीबी के अधिकारियों ने 34 साल के बाबू को भी गिरफ्तार किया है, जिसे इसी मामले में बीजेपी बोम्मनहल्ली विधायक सतीश रेड्डी का करीबी सहयोगी बताया जाता है. इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.बिस्तर घोटाले के लिए नकद तब सामने आया, जब बैंगलोर दक्षिण बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, चाचा और बसवनागुडी विधायक, एलएस रवि सुब्रमण्य, बोम्मनल्ली विधायक, सतीश रेड्डी और चिकपेट विधायक उदय गरौडचर के साथ, 2 मई को बीबीएमपी दक्षिण क्षेत्र के वार रूम में घुस गए थे. यह खुलासा जैसे ही सुर्खियों में आया, मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने घोटाले की सीसीबी जांच के आदेश दिए थे.तेजस्वी सूर्या ने क्या किया था?4 मई को सूर्या दक्षिण बेंगलुरु के कोविड वॉर रूम के निरीक्षण पर पहुंचे और एक लिस्ट से 16 लोगों का नाम पढ़ा. ये सभी लोग मुस्लिम थे. तेजस्वी सूर्या ने इनकी योग्यता पूछी और इन पर बेड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.फिर उसी वॉर रूम में जाकर तेजस्वी सूर्या ने माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गई और उन्हें एक लिस्ट दी गई थी जिसे पढ़ा गया. तेजस्वी ने कहा, "मैं जानता हूं कि वॉर रूम उससे प्रभावित हुआ है."ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने मुस्लिम कर्मियों से क्यों मांगी माफी? इनसाइड स्टोरी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News
