
बेंगलुरु के डॉक्टरों का कमाल, बुजुर्ग अफगान मरीज के डबल कैंसर का किया इलाज
ABP News
कीमोरेडिएशन थेरेपी पूरा होने के बाद उसके लिए रोबोटिक ओसोफेगोस्टॉमी को जरूरी समझा गया. डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल इतिहास में डबल कैंसर का मामला शायद ही कभी दर्ज किया गया है.
बेंगलुरु के डॉक्टरों ने 74 वर्षीय अफगानी मरीज का जटिल इलाज करने में सफलता पाई है. उसमें किडनी में ट्यूमर के साथ एसोफेगस के दूसरे चरण का कैंसर यानी भोजन नली के कैंसर की पहचान हुई थी. हालांकि एसोफेगस के कैंसर सामान्य हैं, लेकिन फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल इतिहास में डबल कैंसर का मामला शायद ही कभी दर्ज किया गया है. मरीज सात महीने से खाना निगलने में अक्षम था. उसके पेट में पाइप दाखिल कर भोजन पहुंचाया जा रहा था. डॉक्टरों ने डबल कैंसर का किया सफल इलाजMore Related News
