
‘बुली बाई’ ऐप विवाद: मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु में इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया
The Wire
मुंबई पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किए जाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी तरह पिछले साल ‘सुली डील्स’ नामक ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ‘ऑनलाइन नीलामी’ के लिए पोस्ट की गई थीं. इस संबंध में दिल्ली और नोएडा पुलिस ने अलग-अलग एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
मुंबई/नई दिल्ली: मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले में बेंगलुरु के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने इसके मेजबान मंच (Host Platform) ‘गिटहब’ (GitHub) के ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए मुस्लिम महिलाओं की छेड़छाड़ (Doctored) की गईं तस्वीरें बिना उनकी सहमति के अपलोड किए जाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मुंबई साइबर पुलिस थाने ने ऐप को विकसित करने वालों और इसे प्रोत्साहित करने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘यह 21 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसने ऐप से अपमानजनक सामग्री साझा करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया था हमने उसे हिरासत में लिया है.’
