
बीते तीन सालों में अल्पसंख्यकों द्वारा दर्ज शिकायतों में वृद्धि, यूपी-दिल्ली शीर्ष पर: केंद्र
The Wire
अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को प्राप्त शिकायतों की संख्या में पिछले दो वित्त वर्षों के दौरान भारी वृद्धि हुई है. अधिकांश शिकायतें मुसलमानों द्वारा दर्ज कराई गई हैं. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुस्लिम समुदाय से लगातार छठी बार सबसे ज़्यादा शिकायतें मिली हैं.
नई दिल्ली: सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुस्लिम समुदाय से लगातार छठी बार सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों से सबसे अधिक संख्या में कॉल भी इन दोनों राज्यों में प्राप्त हुए हैं.
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद डी. रविकुमार के एक सवाल के जवाब में यह आंकड़े उपलब्ध कराए.
सांसद ने पिछले पांच साल के दौरान राज्य और धर्म के आधार पर आयोग को मिलीं कुल शिकायतों की संख्या पूछी थी. उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या आयोग ने केवल 2011 तक की कार्रवाई रिपोर्ट जमा की है और पिछले 10 वर्षों से उन्हें प्रस्तुत करने में देरी के क्या कारण हैं.
