
बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 46,148 नए मामले और 979 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,279,331 हो गई है. वहीं, संक्रमण से बीते एक दिन में 979 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 396,730 हो चुकी है. संक्रमण से एक दिन में जान गंवाने वालों की संख्या देश में 76 दिन बाद इतनी कम रही है. विश्व में संक्रमण के मामले 18.10 करोड़ से ज़्यादा हैं, जबकि 39.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा. मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है. सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई. रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.More Related News
