
बीजेपी 5 अगस्त को मनाएगी अन्न महोत्सव, यूपी के 80 हजार राशन विक्रेताओं से संवाद करेंगे PM मोदी
NDTV India
यूपी : भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले माह, 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी. उत्तर प्रदेश (यूपी) के 80 हज़ार राशन विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीधा संवाद करेंगे. तकरीबन 1 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले माह, 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी. उत्तर प्रदेश (UP) के 80 हज़ार राशन विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीधा संवाद करेंगे. तकरीबन 1 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है. बीजेपी ने अपने सांसदों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने और इन सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना करके लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम करने को कहा है. केंद्र में नवनियुक्त मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और प्रदेशभर में जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगेंगे. यह जन विश्वास यात्रा सभी 43 नए मंत्री अपने अपने राज्यों में निकालेंगे. इनमें वे मंत्री भी शामिल हैं जो प्रमोट हुए हैं.More Related News
