
बीजेपी विधायक नारायण दास डमरू बजाते हुए पहुंचे विधानसभा, बाबा वैद्यनाथ धाम दोबारा खोलने की मांग-Video
ABP News
नारायण दास ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ धाम सिर्फ देवघर के लिए ही बल्कि यह पूरे देश के लिए यह आस्था का केन्द्र है. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर रोजगार भी मुहैया कराता है.
कोरोना संक्रमण के चलते बंद किए गए पूजा स्थलों को एक बार फिर से खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच, झारखंड के देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास ने अनोखे अंदाज में प्रदर्श करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम को दोबारा खोलने की मांग है. नारायण दास मंगलवार को डमरू बजाते हुए विधानसभा पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नारायण दास ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ धाम सिर्फ देवघर के लिए ही बल्कि यह पूरे देश के लिए यह आस्था का केन्द्र है. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर रोजगार भी मुहैया कराता है. नारायण दास ने कहा कि मैं फिर से सरकार के चेतावनी देना चाहता हूं कि वे फौरन मंदिर को खोलें या फिर सेशल के बाद लगातार देवघर में प्रदर्शन किया जाएगा.More Related News
