
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोवा सरकार की तारीफ की, कहा- हमारे विधायक आत्मविश्वास से भरे हैं
ABP News
दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे जेपी नड्डा ने राज्य के प्रमोद सावंत की सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद गोवा ने विकास के लक्ष्यों को हासिल करना जारी रखा है.
JP Nadda Goa Visit: गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रमोद सावंत सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद गोवा ने सक्रिय दृष्टिकोण के साथ अपने विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना जारी रखा है. उन्होंने कहा कि गांवों का सौ फीसदी विद्युतीकरण, बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर बहुत काम किया गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. हमारे विधायक आत्मविश्वास से भरे हैं- जेपी नड्डाMore Related News
