
बीजेपी के मंत्रियों, नेताओं ने ये तस्वीर पोस्ट की और मच गया सोशल मीडिया पर हंगामा?
BBC
यूपी के नोएडा से लेकर चीन तक एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ लगा दी है. वायरल हुई इस तस्वीर के पीछे क्या है वजह?
यूपी के नोएडा से लेकर चीन तक एक तस्वीर ने बीते कई घंटों से सोशल मीडिया पर मैसेजेस की बाढ़ लगा दी है. और हो भी क्यों न, दो दिनों पहले केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं के ट्विटर हैंडल से इसे ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का बताते हुए ट्वीट किया गया था इसे सरकार की ओर से जारी किए गए एक वीडियो तक में जगह दी गई.
25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. दावा किया जा रहा है कि जब ये एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा तो यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
इसी दावे को केंद्रीय मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के कई बड़े नेताओं ने इसकी उस एक तस्वीर के साथ अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जो कुछ घंटों बाद वायरल हो गई.
इसकी शुरुआत हुई शेन शिवाई नाम के एक शख्स के ट्वीट के साथ. शेन शिवाई के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर उन्हें चीन के मामलों का विशेषज्ञ बताया गया है और चीन की सरकारी मीडिया का लेबल भी लगा है.
शेन शिवाई ने यह दावा किया कि जिस तस्वीर को भारत के कई गणमान्य लोग जेवर एयरपोर्ट बता रहे हैं, दरअसल वो बीजिंग में दो साल पहले शुरू हुआ एक एयरपोर्ट है.
