बीजिंग और लंदन के बीच तनातनी, ब्रिटिश संसद ने चीनी राजदूत की यात्रा पर लगाया जवाबी प्रतिबंध
NDTV India
चीन ने मार्च में ब्रिटिश सांसदों और उनके परिवार के सदस्यों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था और उन्हें चीन या हांगकांग के पूर्व में स्थित ब्रिटिश उपनिवेश में प्रवेश करने से मना कर दिया था.
बीजिंग (Beijing) द्वारा ब्रिटिश सांसदों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के बाद ब्रिटेन की संसद (UK Parliament) में नेताओं ने जवाबी कार्रवाई में मंगलवार (14 सितंबर) को चीन के नए राजदूत झेंग ज़ेगुआंग (Zheng Zeguang) की यात्रा पर भी रोक लगा दी. झेंग ज़ेगुआंग बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स, दोनों सदनों के सदस्यों के एक समूह को एकसाथ संबोधित करने वाले थे जो यूके-चीन संबंधों को बढ़ावा देने पर काम करते हैं.
More Related News