
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर का भारत से चीन निर्यात किया जाएगा
NDTV India
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर का निर्माण टीवीएस के होसुर प्लांट में किया जाएगा, और बीएमडब्ल्यू मोटरराड जल्द ही इसे चीन और अन्य देशों में निर्यात करना शुरू कर देगा.
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया जल्द ही अपनी नई लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात शुरू करेगी. हाल ही में लॉन्च की गई सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू की 310 सीरीज़ में तीसरी पेशकश है, जिसमें जी 310 जीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल और जी 310 आर नेकेड मोटरसाइकिल दो अन्य बाइक्स हैं. BMW G310 RR अन्य दो मॉडलों की तरह TVS के होसुर प्लांट में निर्मित की गई है.
More Related News
