
बिहार: सरकारी स्कूल परिसर से लाखों की शराब जब्त, डेयरी फार्म के कमरे को तस्करों ने बनाया था गोदाम
ABP News
सिमरी थानाध्यक्ष हरकिशोर यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर टेंगुआ मध्य विद्यालय परिसर स्थित डेयरी फार्म के कमरे की तलाशी ली गई. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.
दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरकीब लगाकर अवैध शराब खपाने में जुटे हुए हैं. इधर, पुलिस भी तत्परता से शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ताजा मामला सूबे के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत का है, जहां गुरुवार को टेंगुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर स्थित डेयरी फार्म के पुराने कमरे से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारियों ने स्कूल परिसर स्थित डेयरी फार्म के एक कमरे को अवैध शराब का गोदाम बना दिया था और वहीं से अपना कारोबार चला रहे थे.More Related News
