
बिहार में वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही, वैक्सीन लोड किए बगैर ही युवक को लगाया इंजेक्शन
NDTV India
Recklessness during vaccination in Bihar : मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल ब्रहमपुर इमामबाड़ा का है जहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर 21 जून 2021 को कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को ख़ाली सीरिंज का टीका लगाने का लापरवाही भरा काम अंजाम दिया गया .
बिहार में कोरोना टीकाकरण के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. छपरा में टीकाकरण कराने आये युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किये इंजेक्शन दे दिया. युवक भी खुश होकर अपने घर लौटा, लेकिन जब उसके मित्र द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए देखा तो उसके होश उड़ गए क्योकि एएनएम की कारगुजारी वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रही थी. मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल ब्रहमपुर इमामबाड़ा का है जहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिस पर 21 जून 2021 को कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को ख़ाली सीरिंज का टीका लगाने का लापरवाही भरा काम अंजाम दिया गया है.More Related News
