
बिहार में राजनीतिक घमासान जारी, श्याम बहादुर सिंह ने BJP और JDU के ‘रिश्ते’ को लेकर दिया बड़ा बयान
ABP News
रईस खान से अपने आवास पर घंटों मुलाकात के बाद पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने मीडिया से की बात.श्याम बहादुर ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में सरकार गिरी तो मोदी-योगी हिल जाएंगे.
सिवान: राजनीतिक गलियारे में इन दिनों सिवान की भी खूब चर्चा हो रही है. कभी एमएलसी टुन्ना पांडेय की तो कभी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के समर्थन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. इधर, रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट जाएगा. बिहार के चर्चित खान ब्रदर्स के रईस खान से अपने आवास पर घंटों मुलाकात के बाद पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने मीडिया से बात की. कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. इस दौरान बीजेपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि बीजेपी ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्बाद कर देना चाहती है. बीजेपी नहीं चाहती कि नीतीश मुख्यमंत्री बने रहें.More Related News
