
बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी युवाओं को उपलब्ध कराएगी रोजगार के साधन, इस लिंक पर करना होगा अप्लाई
ABP News
पार्टी का कहना है कि बिहार के युवाओं को अपने राज्य में रोजगार मिले, नौकरी की तलाश में उन्हें अपना राज्य छोड़कर बाहर न जाना पड़े, इस दिशा में मंत्री मुकेश सहनी पहल करने में लगे हैं.
पटनाः मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल की है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (Dev Jyoti) ने कहा कि मुकेश सहनी का यह सपना है कि बिहार का हर युवा आत्मनिर्भर बने. युवाओं को रोजगार देने के लिए पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों में युवाओं के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही उन्हें रोजगार मिले, नौकरी की तलाश में उन्हें अपना राज्य छोड़कर बाहर न जाना पड़े, इस दिशा में अब मुकेश सहनी पहल करने में लगे हैं. राज्य के युवाओं के सपने साकार किए जाएंगे. बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
