
बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
ABP News
लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-31 निवासी सभी बच्चे बारिश के बाद गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे. उक्त थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर-39 में ईंट भट्ठे के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें सभी बच्चे स्नान के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. मृतकों में सभी आठ से बारह साल के बच्चे शामिल हैं. सभी अलग-अलग परिवार के हैं. परिजनों में मचा कोहरामMore Related News
