
बिहार: चंपारण सत्याग्रह स्थल के पास गांधी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया
The Wire
पुलिस के अनुसार, मोतिहारी शहर के चरखा पार्क में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष को चिह्नित करने के लिए स्थापित की गई प्रतिमा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. सोशल मीडिया पर सामने आईं ख़बरों में आरोप लगाए गए हैं कि रविवार रात को इलाके में धार्मिक नारे सुने गए थे, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें मुख्यधारा से अलग दक्षिणपंथी समूहों की संलिप्तता हो सकती है.
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी (डीएम) शिरसत कपिल अशोक ने मंगलवार को बताया कि चरखा पार्क में स्थापित प्रतिमा रविवार रात को क्षतिग्रस्त पाई गई थी और इसे जमीन पर फेंक दिया गया था. हे राम!
मोतिहारी शहर के एक पार्क में बापू की प्रतिमा को यूँ विखंडित कर दिया गया! pic.twitter.com/ngZemDFHOr
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 14, 2022
डीएम ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और तोड़फोड़ के कृत्य में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.’
