
बिहार: कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- चले जाइये नहीं लेना है टीका
ABP News
इस संबंध में सदर प्रखंड के पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बार-बार बताने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने बिना टीका लिए ही टीम को वापस लौटा दिया.
बक्सर: सूबे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. शहरी इलाकों में स्लॉट नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान हैं. इधर, ग्रामीण इलाकों में लोग जागरूकता की कमी की वजह से वैक्सीन नहीं लेने की जिद पर अड़े हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव पहुंचने पर ग्रामीण बिना वैक्सीन लिए ही वापस लौटा दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले के सदर प्रखंड के बीसुनपुरा गांव और नवानगर प्रखंड के हरोजा गांव का है, जहां वैक्सीनेशन करने गई टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था, " इस गांव में कोरोना नहीं है. वैक्सीन की कोई जरूरत नहीं है. चले जाइये हमें टीका नहीं लेना. "More Related News
