बिहार के यात्री ध्यान दें, 27 मई से इन आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर लगेगा ब्रेक, देखें- पूरी लिस्ट
ABP News
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की से ओर से मिली जानकारी अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. बिहार में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घरों में ही हैं. बहुत अनिवार्य होने पर ट्रेन से सफर कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में लगातार आ रही कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 27 मई से आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की से ओर से मिली जानकारी अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.More Related News