
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक
NDTV India
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 2480 हो गयी.
कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्य सचिव के निधन की सूचना मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक के समापन के समय मिली. कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.More Related News
