बिहारः RJD के पोस्टर पर सुशील मोदी का तंज, लोग नहीं भूले वह दिन, फोटो हटाने-लगाने से फर्क नहीं
ABP News
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उम्मीद की जाएगी कि RJD अगले चुनाव के समय लालटेन युग के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के चित्र पोस्टर से फिर नहीं हटाएगी.
पटनाः पांच जुलाई को आरजेडी अपना स्थापना दिवस मनाने वाला है. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी भी की जा रही है. इधर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर रविवार को हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि आरजेडी अपने आजीवन अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें पार्टी के बैनर-पोस्टर में वापस लाकर 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उम्मीद की जाएगी कि पार्टी अगले चुनाव के समय लालटेन युग के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के चित्र पोस्टर से फिर नहीं हटाएगी. आरजेडी ने बिहार में अपने 15 साल के भ्रष्टाचार, अपहरण-फिरौती-पलायन वाले भयानक दौर को जनमानस की स्मृतियों से मिटा देने की नीयत से 2020 के विधानसभा चुनाव के समय लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरें चुनावी पोस्टर-बैनर से हटा ली थीं. अतीत के गुनाह से पल्ला झाड़ने की यह कोशिश नाकाम रही. आरजेडी की सीटें घट गईं, क्योंकि लोग अब भी वे दिन नहीं भूले हैं जब शोरूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और शाम ढलते दुकानें बंद हो जातीं थीं.More Related News