
बिहारः RJD की अनूठी पहल, ‘लालू की नाव और तेजस्वी की पतवार’ से होगी बाढ़ में फंसे लोगों की मदद
ABP News
आरजेडी के कद्दावर नेता फैसल अली ने कहा कि लालू यादव के निर्देश पर उन्होंने इस पहल की शुरुआत की है. गरीबों के बीच राशन का भी वितरण हेगा. क्योंकि इस भीषण बाढ़ में बिहार सरकार फेल है.
मोतिहारीः कोरोना काल में कोई भूखा ना सोए इसके लिए आरजेडी की ओर से ‘लालू की रसोई’ की शुरुआत की गई थी. इसी तरह अब बाढ़ में भी लोगों की मदद करने के लिए पार्टी आगे आई है. आरजेडी के नेताओं ने एक नई पहल शुरू की है वह है ‘लालू की नाव और तेजस्वी की पतवार’. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर इस पहल की शुरुआत की गई है. अब मोतिहारी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में इस नाव के जरिए वहां के लोगों की मदद की जाएगी. बाढ़ में फंसे लोगों के पास आने-जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. वैसे इलाकों में लालू की नाव चलेगी. आरजेडी के नेताओं ने बीते सोमवार को एक दर्जन से अधिक नावों को मोतिहारी व शिवहर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में भेजा है.More Related News
