
बिहारः ससुराल से नहीं मिला दहेज तो पत्नी और बेटी को दिया जहर, बच्ची की मौत, महिला की स्थित गंभीर
ABP News
चार साल पहले हुई थी मनीषा और पवन यादव की शादी, शनिवार की रात खिलाया था जहर.आरोपित पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मायके वालों ने कहा- अक्सर करता था मारपीट.
सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के पटुवाहा वार्ड-36 के गांव ठूठी टोला में शनिवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी और एक साल की बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश की. घटना में बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन यादव उर्फ दीपक और उसके परिवार वाले अक्सर दहेज के लिए मनीषा को प्रताड़ित करते थे. मायके वालों ने कहा कि पवन के साथ मनीषा की शादी हुई थी. वह बराबर मनीषा के साथ मारपीट करता था. इस मामले में कई बार पंचायत भी की गई थी. उसके पति ने सबके सामने स्वीकार किया था कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा लेकिन शनिवार की देर रात उसने अपनी एक साल की बेटी को और पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश की है.More Related News
