
बिहारः लॉकडाउन में बिना मतलब घूमता पकड़ा जाएगा बेटा तो पिता का भी कटेगा चालान
ABP News
रविवार को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में दो-दो चालान काटा. एक चालान 50 रुपये का है. एक बेटे के नाम पर और दूसरा उसके पिता के नाम पर काटा गया था. एसएसपी बाबू राम ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह मामला नहीं है. अगर शिकयात आती है तो जांच की जाएगी.
दरभंगा: बिहार में एक जून तक फिलहाल लॉकडाउन लगाया गया है. आने वाले समय में हो सकता है कि इसे बढ़ा दिया जाए. सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि जिलों में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए. इस क्रम में दरभंगा में पुलिस अब बेटे के साथ पिता का भी चालान काट रही है. अगर सड़क पर बिना काम का लड़का पकड़ा जाता है तो उसके पिता का भी चालान काटा जा रहा है. लोगों ने कहा कहीं से यह सही नहींMore Related News
