
बिहारः रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की जांच के लिए CID की टीम पहुंची दरभंगा, ATS के पास भी गया मामला
ABP News
सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंची ट्रेन से उतारे गए पार्सल को प्लेटफॉर्म एक पर रखने के बाद हुआ था विस्फोट.ब्लास्ट को लेकर रेल एसपी अशोक सिंह के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी हारून रसीद को भेजा सिकंदराबाद.
दरभंगाः बीते गुरुवार को दरभंगा स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट मामले की हाईलेवल जांच शुरू हो गई है. इस घटना को लेकर शनिवार को सीआईडी की टीम दरभंगा पहुंच चुकी है. आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि जांच करने के लिए यह मामला एटीएस के पास भी पहुंच गया है और उसकी टीम भी दरभंगा आने वाली है. ब्लास्ट को लेकर रेल एसपी अशोक सिंह के निर्देश पर दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रसीद सिकंदराबाद भेजे गए हैं. वहीं, शुक्रवार की सुबह फोरेंसिक की टीम दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार भी ब्लास्ट की जांच करने पहुंचे. कहा कि धमाका भले ही लो डेंसिटी की थी, लेकिन हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में पार्सल बुक कराने वाले की भी तलाश की जा रही है.More Related News
