
बिहारः युवाओं व महिलाओं को उद्योग शुरू करने के लिए दिए जाएंगे 10 लाख रुपये, जानें अप्लाई का तरीका
ABP News
सबसे खास बात यह है कि इसमें पांच लाख रुपये अनुदान के रूप में मिलेगा जबकि पांच लाख लोन होगा. पांच लाख रुपये पर युवाओं को एक प्रतिशत ब्याज देना होगा जबकि महिलाओं के लिए ब्याज का प्रावधान नहीं है. दो किस्तों में यह राशि दी जाएगी.
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा (सामान्य एंव पिछड़ा वर्ग) उद्यमी योजना का ऑनलाइन ही शुभारंभ किया. इसके तहत युवाओं और महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से अब दस लाख रुपये दिए जाएंगे. उद्यमिता एवं स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावाMore Related News
