
बिहारः ‘यास’ का कहर, वज्रपात से युवक की मौत; 20 घंटे के बाद खेत से पानी में उपलाता मिला शव
ABP News
शुक्रवार को युवक खेत में फसल देखने के लिए छाता लेकर निकला था. तेज आंधी तूफान के बाद वह घर नहीं लौटा तो नाव लेकर उसकी खोजबीन की गई. उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव.
हाजीपुरः चक्रवात ‘यास’ की वजह से बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से कई लोगों की मौत भी हुई. शुक्रवार को ही बिहार में सात लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को हाजीपुर में भी एक युवक का शव खेत में उपलाता हुआ मिला. युवक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदेल गांव के रहने वाले बिंदेश्वर कुमार के रूप में की गई है. फसल देखने के लिए निकला था घर सेMore Related News
