बिहारः माले नेता के बेटे की हत्या के बाद आरा में हंगामा, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सड़क जाम
ABP News
बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता गोपाल प्रसाद के बेटे की हत्या कर दी थी. भागने के दौरान अपराधियों ने एक सिपाही पर भी फायरिंग की थी. घटना में सिपाही बाल-बाल बचा था.
आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के गेट नंबर 2 पर बुधवार की शाम हुई माले नेता गोपाल प्रसाद के बेटे विजय कुमार की हत्या के बाद गुरुवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित माले समर्थक और मोहल्ले के लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. शिवगंज स्थित दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप शव को सड़क के बीच में रखकर हंगामा करने लगे.
सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. माले नेता राजू यादव ने कहा कि गरीबों के नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र एंबुलेंस चालक विजय कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. ऐसे अपराधियों को बीजेपी और जेडीयू की सरकार का संरक्षण प्राप्त है.