
बिहारः भोजपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मछली लेकर लौट रहा था घर
ABP News
जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला गांव निवासी राम सजन यादव का 20 वर्षीय पुत्र राजू यादव है. दुलौर अस्पताल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले उसके बाइक का पीछा किया. इसके बाद उसे गोली मार दी.
आराः भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया एनएच-30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर अनुमंडल अस्पताल के समीप रविवार की शाम बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक को दाहिने साइड जांघ में गोली लग गई. गोली मारने के बाद मौके से अपराधी आराम से फरार हो गए. अपने मामा के साथ नयका टोला बाजार गया था युवकMore Related News
