
बिहारः भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे पहले दी सूचना फिर भी अलर्ट नहीं हुई पुलिस
ABP News
इस मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने नहीं दिया कोई बयान, बंद कराने लगे मीडिया का कैमरा.लोगों के विरोध को देखकर गांव से भागे एसपी, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल किया तैनात.
बक्सरः जिले के मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव में बुधवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक बैजू पांडेय पोखरहा गांव का रहने वाला था. गोलियों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह का भी गांव के लोगों ने विरोध किया. घटना के संबंध में मृतक बैजू पांडेय के परिवार की एक महिला सदस्य ने कहा कि पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन फिर भी बैजू की हत्या हो गई. अब पुलिस से विश्वास उठ चुका है. पीड़ित परिवार का कहना था कि घटना के 18 घंटा पहले अपराधियों के आने की सूचना दी गई लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं दिखी. मुख्यमंत्री और डीजीपी से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को परिवार वालों ने जान माल की गुहार के लिए आवेदन भी दिया है.More Related News
