
बिहारः बक्सर में हथियार के बल पर 6.50 लाख की लूट, रुपये लेकर एजेंसी लौटा था संचालक
ABP News
ज्योति चौक के पास बाईपास रोड में तीन अपराधियों ने एक व्यवसायी से पिस्टल के दम पर दुकान में घुसकर की लूटपाट.सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, व्यवसायी ने एक स्टाफ पर शक जताया जिसे हिरासत में लेकर पुलिस कर चुकी है पूछताछ.
बक्सरः गुरुवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने ज्योति चौक के पास बाईपास रोड में तीन अपराधियों ने एक व्यवसायी से पिस्टल के दम पर दुकान में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने 6 लाख 50 हजार नकद, चेन और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके आधार पर जांच शुरू है. इस मामले में पीड़ित जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के पास बाईपास रोड में एक प्राइवेट केबल कंपनी की उनकी एजेंसी है. पैसा तगादा करने के बाद वे जैसे ही अपनी दुकान पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने धावा बोल दिया. इसके बाद हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इस मामले में व्यवसायी ने अपने एक स्टॉफ पर शक जताया है जिससे पुलिस ने पूछताछ की है.More Related News
