
बिहारः बक्सर में बंद कमरे से मिला पति-पत्नी का शव, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी
ABP News
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से आवाज नहीं आई तो शक हुआ. इसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं पति फंदे से लटका हुआ था.
बक्सरः नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के वार्ड-6 में पति पत्नी के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से आवाज नहीं आई तो शक हुआ. इसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं पति फंदे से लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की होगी उसके बाद उसकने खुद भी अपनी जान दे दी. मृतक उपेंद्र चौहान के बड़े भाई के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. घरवालों से भी उनकी कोई अनबन नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में कई तरह की चर्चा हो रही है क्योंकि उपेंद्र और सोनामती की शादी सिर्फ दो महीने पहले ही हुई थी. घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा.More Related News
