
बिहारः नल-जल योजना में हो रहा घटिया काम, नीतीश कुमार के मंत्री ने निरीक्षण करने के बाद खुद माना
ABP News
कैमूर के अधौरा पहाड़ी इलाके में चल रहे सामुदायिक किचन का मंत्री ने किया निरीक्षण.कई जगहों पर पीएचईडी की ओर से लगाए गए नल मिले बंद, जांच में मिलीं गड़बड़ियां.
कैमूरः बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कैमूर के अधौरा के पहाड़ी इलाके में चल रहे सामुदायिक किचन का बीते बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में नल जल योजना और सड़क निर्माण में अनियमितता मिली. मंत्री ने कहा ठेकेदार और अधिकारी गड़बड़ी करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. जांच में उन्होंने पाया कि काफी घटिया काम हो रहा है. जमा खान ने कहा कि अभी कोरोना का समय है. वे इस दौरान कई जगहों पर जा भी रहे हैं. उन्होंने सासाराम में भी गड़बड़ी पकड़ी थी जिसके बाद फटकार लगाई. कहा कि पीएचईडी की ओर से लगाए गए नल कई जगहों पर बंद पड़े हैं. कई जगहों पर घर के अंदर भी नल नहीं लगाया गया है. रोड की शिकायत मिली थी. आवासीय विद्यालय की जांच की गई है, वहां भी रास्ता बन रहा है.More Related News
