
बिहारः चिराग पासवान की पार्टी का CM नीतीश पर हमला, लोकतंत्र के मंदिर के ‘पुजारियों’ को केके पाठक ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार?
ABP News
Bihar Politics: विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद ट्वीट कर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्ली से दूध की रक्षा करवाते हैं, फिर पूछते हैं - करेगा नहीं?
पटनाः बिहार में सुशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की शराबबंदी कानून की पोल खुलना जारी है. मंगलवार को जिस तरीके से विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली उसे यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी कितनी सफल है. विधानसभा परिसर में मिली शराब की खाली बोतल को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
मंगलवार को ट्वीट कर चिराग पासवान ने लिखा, “कानून बनाकर बढ़िया बनिए, फिर उसे असफल कर लाभ लीजिए! नीतीश जी बिल्ली से दूध की रक्षा करवाते हैं, फिर पूछते हैं - करेगा नहीं? जहां शराबबंदी कानून बना, वहीं बिखड़ गया. दुल्हन के कमरे में पुलिस भेजकर आम जनता के सम्मान से खेलने वाले सीएम बताएं कि अब पुलिस किसके कमरे में जाए?”
