
बिहारः खत्म नहीं हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल, गंदगी से वायरल फीवर के साथ दूसरी बीमारियों का भी खतरा बढ़ा
ABP News
बिहार में सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से गंदगी का अंबार लगा है. बीते रविवार को बारिश भी हुई थी. ऐसे में कचरों पर पानी पड़ने से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ गया है.
पटनाः बिहार में इन दिनों लोग एक साथ कई बीमारियों के खतरे से परेशान हैं. एक ओर पहले ही वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान थे तो दूसरी ओर अब सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में कचरों के ढेर ने बीमारी के खतरे को बढ़ा दिया है. बच्चों से लेकर हर उम्र तक के लोग वायरल फीवर (Viral Fever) की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर की मानें तो इन दिनों हो रहे बुखार के कई कारण हो सकते हैं. मलेरिया, वायरल या फ्लू भी हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में तुरंत चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए. एबीपी न्यूज से बातचीत में डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि इन दिनों फ्लू वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. गंदगी की वजह से यह और तेजी से फैलता है. इसके साथ ही टाइफाइड भी काफी तेजी फैल रहा है. उन्होंने कहा कि गंदगी की वजह से पीलिया, जॉन्डिस और वायरल फीवर के होने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं.More Related News
