
बिहारः आरा में चिमनी भट्ठा के मैनेजर की हत्या, प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के युवक को सिर में मारी गोली
ABP News
मंतोष चिमनी भट्ठा पर अपने तीन साथियों के साथ सोया था, गेट खोलकर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग.पुराने विवाद में हत्या की सामने आ रही बात, दूसरे जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर.
आराः रविवार तड़के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर गांव में एक चिमनी भट्ठे के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के महज एक घंटे बाद ही प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के एक युवक के सिर में गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी गंगा प्रसाद के 35 वर्षीय बेटे मंतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है. वह इब्राहिम नगर स्थित रमेश सिंह के चिमनी भट्ठा पर मैनेजर था. वहीं, जख्मी दूसरे पक्ष का युवक उसी गांव का रहने वाला बावनबीर यादव है. चिमनी भट्ठा के मालिक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक साल से गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद था.More Related News
