
बिहारः अज्ञात शव समझ जिसे दफनाया वह निकला बुलंदशहर का बस मालिक, कब्र से निकाली गई लाश
ABP News
बस को पूर्णिया से दिल्ली ले जाने के दौरान मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके से 13 जून को लापता हुआ था तपन.14 जून को गोपालगंज जिले में मिली लाश, वहां 72 घंटे के बाद भी पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने दफना दिया था.
गोपालगंजः बीते 17 जून को गोपालगंज में जिस अधेड़ को मांझा थाने की पुलिस ने अज्ञात मानकर दफना दिया था अब उसकी पहचान हो गई है. शव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर थाने के हमीरपुर निवासी और बस के मालिक तपन कुमार का है. बस को पूर्णिया से दिल्ली ले जाने के दौरान तपन मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके से 13 जून को लापता हुआ था. पहचान होने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रविवार को मांझा थाने की पुलिस ने कब्र खोदवाकर शव को बाहर निकाला. उधर, मुजफ्फरपुर के कांटी थाने की पुलिस ने बस मालिक की मौत के मामले की जांच के लिए परिजनों से कई जानकारियां लीं. परिजनों ने साजिश के तहत बस मालिक की हत्या कर बस व पैसा लूटने का आरोप लगाया है.More Related News
