
बिग बॉस में चोट लगने के बाद देवोलीना को लगा था नहीं जी पाएंगी नॉर्मल लाइफ
AajTak
देवलीना ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि चोट लगने के बाद वो कैसे प्रभावित हुई थीं. उन्हें एक वक्त में लगने लगा था कि वो फिर से नॉर्मल जिंदगी नहीं जी पाएंगी. दर्द में होने के बाद भी वो लोगों से कहती थीं कि सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. हालांकि, अब देवोलीना ने बिग बॉस 13 के फोटो शेयर करते हुए सबको भरोसा दिलाया है कि सबकुछ जल्द सही हो जाएगा.
टीवी सीरियल के जरिए एक्टिंग में नाम कमाने वाले एक्ट्रेस में देवोलीना भट्टाचार्य भी काफी आगे हैं. साथ निभाना साथिया से उन्हें पहचान मिली, गोपी बहू के तौर पर वो घर घर में फेमस हुईं, जिसके बाद उन्होंने कई रोल किए लेकिन पहचान टीवी एक्ट्रेस की ही बनी रही. बिग बॉस 13 में भी उन्होंने हिस्सा लिया था जहां उन्हें चोट लग गई थी. बैक इंजरी के कारण उन्हें शो छोड़ना भी पड़ा था. देवोलीना ने पोस्ट कर किया खुलासाMore Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












