
बार्ज P305 हादसाः 40 दिन बीत गए लेकिन अभी भी शव के लिए भटक रहे हैं परिजन
ABP News
बार्ज P305 हादसा के 40 दिन बीत गए लेकिन अभी भी शव के लिए परिजनों को भटकना पड़ रहा है. वहीं कंपनी की ओऱ से भी इसके लिए सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
मुंबईः 17 मई 2021 को चक्रवाती तूफान ताऊते के चपेट में आए बार्ज P305 हादसे को 40 दिन बीत गए हैं. बार्ज और टग बोट हादसे में 86 लोगो की मौत हुई है. आज भी कई पीड़ित परिवार ऐसे है जो अपने परिजनों के शव के लिए भटक रहे हैं. DNA जांच के बावजूद शव अब तक नहीं सौंपा गया है. केस स्टडी 1More Related News
